बेंगू विधानसभा क्षेत्र के गंगरार में आयोजित हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा स्वागत सभा
स्वागत सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की हवा बंद हो चुकी है अब परिवर्तन संकल्प यात्रा ने प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी की हवा जोरो से बह रही है, इसमें कोई दो राय नहीं की 2023 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों की संख्या एक फोर्च्यूनर कार में सीमित होकर रह जाएगी, राजस्थान की जनता 5 सालों में जमकर प्रताड़ित हुई लेकिन अब जनता को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ दिनों में आचार संहिता लगने वाली है सरकार के दिन पूरे हो ही चुके हैं और अब 2023 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार आने वाली है।
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में इन पांच सालों में दो नेता रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने खींचतान में पूरे 5 साल निकाल दिए, एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट को निकम्मा नकारा और गद्दार कहते हैं दूसरी तरफ इन्हीं के नेता राहुल गांधी सचिन पायलट को अपनी पार्टी की पूंजी बताते हैं उसका सीधा अर्थ हुआ कि अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी नाकारा और निकम्मी है, सचिन पायलट राजस्थान की जनता के हितों के लिए कभी लड़े ही नहीं उन्हें तो केवल अपनी सत्ता के लिए लड़ना था और वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरे थे लेकिन वह भी दिखावटी निकाली और अब जब युवा उनसे पेपर लीक भ्रष्टाचार पर सवाल पूछ रहे हैं तो वह नदारद हो चुके हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार शुरू से ही भ्रष्टाचार और कुप्रशासन से घिरी रही, सचिन पायलट ने भी कई बार अपनी सरकार को घेरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पायलट की लड़ाई की पराकाष्ठा हो चुकी है अब दोनों ही मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता की चाबी पायलट की बजाय भारतीय जनता पार्टी को सौंप कर जाएंगे।
स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए तिवारी ने कहा कि बेगू के कांग्रेस विधायक बजरी माफिया बन चुके हैं सोना लूटने, चांदी लूटने, हीरे जवाहरात लूटते हुए सुना था राजस्थान में बजरी लूटी जा रही है और यहां के विधायक बजरी माफिया को संरक्षण देते है, यह हालत राजस्थान में है राजस्थान के कांग्रेस विधायक मिनी मुख्यमंत्री बनकर जागीरदार बन लूट रहे है।
घनश्याम तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कहती थी कि राम मंदिर बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे और यदि राम मंदिर बनेगा तो खून की नदियां बहेगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनने जा रहा है 21 जनवरी 2024 रामलला विराजमान हो जाएंगे। वहीं धारा 370 के विरोध पर हल्ला मचाने वाले सुन लें एक मक्खी भी नहीं मरी, आज कश्मीर में धारा 370 हटाने से महिलाओं में खुशी है वह नहीं चाहते कि वहां पर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की वापसी हो आज भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और जो कॉरिडोर बनाया गया उसकी शशि थरूर ने सराहना की, 1962 में कांग्रेस की सरकार के रहते सैनिकों को संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए और सेना को सक्षम नहीं बनाया गया उसके चलते 1962 में सेना की हार हुई और तिब्बत चीन के कब्जे में गया।
यह परिवर्तन संकल्प यात्रा हमारी सामूहिक एकता का परिचय दे रही है राजस्थान के चारों कोनों से निकाली जा रही इस यात्रा को सभी दिशाओं में सभी जिलों में, गांवों में जोरदार समर्थन मिल रहा है यह भाजपा की एकता को दर्शाता है और भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान है पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हैं।