हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में जेजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रविवार को कोटपूतली में जेजेपी की जन संकल्प यात्रा के दौरानआयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जेजेपी ने रविवार को कोटपूतली मे जनसंकल्प यात्रा निकाली। कोटपूतली के मोरदा से शुरू होकर पावटा मे रैली का समापन किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में भाजपा से गठबंधन कर सरकार में शामिल है। लेकिन भाजपा से राजस्थान में जेजेपी से गठबंधन नहीं कर रही है। ऐसे में चुनाव में जेजेपी भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है।