मकर संक्रांति के पास आते ही पतंगबाजी का क्रेज छाने लग गया है| लेकिन मकर संक्रांति पर सुबह और शाम 4 घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी| पतंगबाज सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा पतंगबाजी में चाइनीज मांझा, प्लास्टिक, सिंथेटिक मांझा और जहरीले मेटल से बने मांझे पर पूरी तरह रोक रहेगी | गृह विभाग ने इसके लिए सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी की है। उल्लेखनीय हैं की हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर 2012 में आदेश दिए थे | इसके बाद हर साल पतंगबाजी को लेकर एडवाइजरी जारी होती है | पक्षियों समेत राहगीरों और बाइक सवारों के साथ हादसे होते हैं |