Home राजनीति राजस्थान में विधानसभा के चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त 29 सितंबर से 3 दिवसीय दौरे परआएगा जयपुर

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त 29 सितंबर से 3 दिवसीय दौरे परआएगा जयपुर

0

राजस्थान में दिसंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी की जानकारी लेने चुनाव आयोग तीन दिवसीय दौरे पर 29 सितंबर को जयपुर आ रहा है। 

राज्य के मुख्य निर्वाचनअधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी की फीड बैक लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार,चुनाव आयुक्तअनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल 29 सितंबर को जयपुर आ रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग यहां पर 29 सितंबर को प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में 30 सितंबर को मुख्य सचिव,डीजीपीऔर संबंधित सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों के बाद 1 अक्टूबर को मीडिया से भी संवाद करने का कार्यक्रम बना है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here