Home राजनीति राजस्थान में 20 से 25 विधायकों के टिकट काट सकती है भाजपा, नये चेहरों को मिल सकता हैं मौक़ा , कई दिग्गजों के गढ़ हो सकते है ढेर

राजस्थान में 20 से 25 विधायकों के टिकट काट सकती है भाजपा, नये चेहरों को मिल सकता हैं मौक़ा , कई दिग्गजों के गढ़ हो सकते है ढेर

0

दिव्य गौड़ जयपुर।

विधानसभा चुनाव अब नज़दीक ही हैं। लोकतंत्र के पर्व कहे जाने वाले चुनाव के रंग अब दिखने ही वाले हैं।चुनाव के रंगों के साथ लोकतंत्र की मस्ती भी अब आने वाले दिसंबर के महीने में दिखाई दे जाएगी। चुनावी मोड में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है। दोनों प्रदेशों में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट दिया गया है। मगर पार्टी ने अभी तक राजस्थान में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। पार्टी सूत्रों की माने तो 20 से 25 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इसमें उम्रदराज विधायक भी शामिल हैं। यही नहीं जयपुर जिले की भी कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी है। इनमें कुछ विधायक भी शामिल हैं। इस सूची में ‘ए’ और ‘डी’ श्रेणी में शामिल सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। कोर कमेटी की बैठकों में भी इन सीटों पर चर्चा हो चुकी है। भाजपा के लिए राजस्थान बहुत महत्वपूर्ण है। जिन प्रदेशों में चुनाव होने वाले है, उनमें राजस्थान ही एकमात्र प्रदेश है, जहां भाजपा को जीत की सर्वाधिक उम्मीद है। यही वजह है कि पार्टी यहां फूंक—फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है और टिकटों की घोषणा में समय लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here