Home राज्य राजस्थान मौसम अपडेट: प्रदेश के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, लगातार चल रही हीटवेव से मिलेगी राहत

राजस्थान मौसम अपडेट: प्रदेश के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, लगातार चल रही हीटवेव से मिलेगी राहत

0

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ 40-50 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं व हल्की – मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट होने तथा अधिकांश भागों में 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने की संभावना है। आज गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर व भरतपुर में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की जा सकती है।

राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here