लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी की तीसरी 58 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लोगों को पूरा महत्व मिला है। नटवर सिंह के बेटे भरतपुर के जिला प्रमुख जगत सिंह को नंदबई, देवी सिंह की पुत्र वधू पूनम को कोलायत से, प्रभु लाल सैनी को हिंडोली से विधानसभा टिकट दिया है। सचिन पायलट के खिलाफ टोंक से अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया है।