विधानसभा आम चुनाव – 2023 के लिए 2365 अभ्यर्थियों में से 94 ने बुधवार तक नामांकन पत्र वापस लिये हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 6 नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। पूरे राज्य में मतदान एक चरण में 25 नंवबर को होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।





