Home करियर राजस्थान विश्वविद्यालय के आधिकारिक न्यूज़लेटर ग्लिम्प्सेस वॉल्यूम XVI (जून–दिसंबर 2024) का विमोचन

राजस्थान विश्वविद्यालय के आधिकारिक न्यूज़लेटर ग्लिम्प्सेस वॉल्यूम XVI (जून–दिसंबर 2024) का विमोचन

0
राजस्थान विश्वविद्यालय के आधिकारिक न्यूज़लेटर ग्लिम्प्सेस वॉल्यूम XVI (जून–दिसंबर 2024) का विमोचन

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के संवादपत्र ग्लिम्प्सेस,वॉल्यूम XVI (जून–दिसंबर 2024) का आज माननीय कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा द्वारा विमोचन किया गया।मुख्य संपादक प्रो. उर्वशी शर्मा,सह संपादक प्रो. नूपुर माथुर व संपादक मंडल के सदस्यों डॉ. मनोज मीणा, डॉ. पूजा जोशी और डॉ. रश्मि बुंदेल की उपस्थिति में ग्लिम्पसेस की प्रतियाँ कुलपति महोदया को सौंपीं गईं।संवादपत्र का अवलोकन कर कुलपति महोदया ने इसके संकलन और अभिकल्पन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए संपादक मंडल को बधाई दी ।

विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, शोध और सह-शैक्षणिक गतिविधियों का दस्तावेज़ीकरण करने वाला यह एक महत्त्वपूर्ण प्रकाशन है, जो संस्थान की प्रगति और उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत करता है। इस संस्करण में जून से दिसंबर 2024 तक की प्रमुख गतिविधियों, फैकल्टी और विद्यार्थियों की उपलब्धियों, संस्थागत पहलों और सहयोगों को शामिल किया गया है।
शीघ्र ही इसकी सॉफ्ट कॉपी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी तथा सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा इसे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व इकाइयों को वितरित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here