आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रौंसी में राजस्थान सरकार की मुहिम एक पेड़ देश के नाम और राज्य सरकार द्धारा आयोजित अमृत महोत्सव जो कि 8 अगस्त को आयोजित होना है जिसकी तैयारियों में तीन फेज में लगभग 1 हजार पौधे ग्राम पंचायत और विधालय प्रशासन के सहयोग से विधालय सहित सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है अभियान से जुड़े स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया कि इस मुहिम में हमने विधालय में प्रत्येक छात्र छात्राओं को पेड़ गोद दिए हैं पंचायत शिक्षक संघ संयोजक रामजीत पटेल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका प्राचार्य हेमराज मीना और उपप्राचार्य हंसराज मीना और स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर के निर्देशन में उनके सभी स्टॉफ साथी रामप्रसाद गुर्जर , महाराज सिंह गुर्जर , लखनलाल मीना , नरेश कुमार मीना , प्रकाश चंद जाटव , केवलराम मीना , रामजीत पटेल , प्रियकांत बेनीवाल बाबूलाल मीना , अंकुर चाहर , गोविंदराम सहित विधालय के तमाम छात्र छात्राओं सहित ग्राम पंचायत नरेगा श्रमिकों का भी विशेष योगदान रहा है प्राचार्य हेमराज मीना ने बताया कि मेरा सपना है रौंसी का ये विधालय पूरे ब्लॉक ही नही जिलेभर में शिक्षा सहित आधारभूत सुविधाओं से अव्वल और हरा भरा रहे इस ओर मेरे साथ हमारा प्रत्येक स्टॉफ साथी जी तोड़ मेहनत से तथा तन मन धन से साथ खड़े हैं ।