Monday, December 23, 2024

राजस्थान सरकार के ग्रह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, कई दस्तावेज को लेकर कुछ ऑफिस किए सीज़

Must read

राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव जांच एजेंसियों के रडार पर हैं, यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीमों ने आज सुबह एक साथ दबिश दी। जानकारी के अनुसार फिलहाल यह सामने आया है कि ईडी की यह कार्रवाई मिड-डे मील घोटाला मामले में जांच-पड़ताल के संबंध में है। मंत्री राजेंद्र यादव के जयपुर, कोटपूतली और विराटनगर सहित अन्य जगहों पर ईडी की टीमें आज सुबह-सुबह ही पहुंच गईं। ये टीमें फिलहाल मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के कागजों को खंगाल रही है।

कोटपूतली में उनके घर और ऑफिस में ईडी की टीम मौजूद है।जानकारी के मुताबिक मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ईडी की तलाशी जारी है। घर और ऑफिस दोनों जगहों पर दस्तावेजों ती तलाश की जा रही है। मंत्री राजेंद्र यादव के घर के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। घर के भीतर पुलिस की टीम मौजूद है और बाहर से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राजेंद्र यादव गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री हैं।

पेपर लीक के आरोपियों के ठिकानों और जल जीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों के बाद अब ईडी ने एक बार फिर गहलोत के करीबी मंत्री के ठिकानों पर छापे डाले हैं। दिल्ली से आई ईडी की टीम ने मंगलवार 26 सितंबर की सुबह गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यादव कोटपूतली के रहने वाले हैं। ऐसे में ईडी की टीमों ने कोटपूतली बहरोड़ और जयपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी है। सुरक्षा के लिहाज से राजस्थान पुलिस के बजाय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की टीमें तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि कुल 53 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि मंत्री राजेन्द्र यादव का कारोबार काफी बड़ा है। एजुकेशन से जुड़े कामकाज के साथ कई तरह के प्रोडेक्ट बनाने की फैक्ट्रियां है। इन फैक्ट्रियों और फैक्ट्रियों के ऑफ़िसो में अल सुबह ही ईडी की टीमें पहुंच गई। कोटपूतली इलाके में पोषाहार बनाने की एक फैक्ट्री है। उनके खिलाफ पोषाहार वितरण में धांधली करने के आरोप पूर्व में लगे थे। करीब सालभर पहले यहां आयकर विभाग की टीमों ने भी कार्रवाई की थी। अब इन्हीं ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article