Home करियर “राज्यपाल ने झुंझुनूं में जिला अधिकारियों की बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश”

“राज्यपाल ने झुंझुनूं में जिला अधिकारियों की बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश”

0
“राज्यपाल ने झुंझुनूं में जिला अधिकारियों की बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश”

 राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को झुंझुनू कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक के दौरान राज्यपाल ने सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं का लाभ आमजन तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध करवाने और महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा। कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को ग्रीन हाउस और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए।

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए पोषण स्तर को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने उचित मूल्य की दुकानें आमजन के नजदीक स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सैनिकों के पुनर्वास की जानकारी लेते हुए पूर्व सैनिकों की सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here