राज्यपाल कलराज मिश्र ने वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटैम स्पीकर बनाया गया है। राजपाल मिश्र उन्हें राज भवन में सोमवार शाम 4.30 बजे को शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल ने उनके सहयोग के लिए तीन वरिष्ठ विधायकों का पैनल भी बनाया गया है। इसमें विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉ. किरोडी लाल मीणा हैं। शपथ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा मौजूद रहेंगे। यह माना जा रहा है कि विधानसभा का सत्र शीघ्र बुलाया जा सकता है।