Monday, October 21, 2024

राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित, करवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, उपराष्ट्रपति ने पीएम को जन्मदिन दी बधाई

Must read

राज्यसभा में संसद के स्पेशल सेशन के चौथे दिन राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया है। बिल के खिलाफ किसी ने वोट नहीं दिया। अब यह बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा।

नारी शक्ति वंदन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। राज्यसभा में मौजूद सभी 214 सांसदों ने विधेयक का समर्थन किया। विधेयक पारित होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया ।

इससे पहले राज्यसभा में लंबी बहस चली।सभापति धनखड़ ने विभिन्न सदस्यों के संशोधन पर कई बार वोटिंग कराई। पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए विधेयक को पारित किया गया।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कानून राज्य मंत्रीअर्जुन राम मेघवाल ने विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव रखा और उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article