मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सोमवार रात को कार्मिक विभाग ने 23 भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
केके पाठक कोशासन सचिव अल्पसंख्यक विभाग, आरूषी मलिक को संभागीय आयोग जयपुर और डॉ.मनीष अरोड़ा को आयुक्त परिवहन विभाग के पद पर लगाया है। इसी प्रकार टोंक, खैरथल,झुंझुनू, चित्तौड़ और कुछ कलक्टर्स को भी बदला गया है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिवअक्षय गोदारा ने दो तबादला सूची जारी की है।