राजस्थान के संत नानकदास महाराज को दिल्ली पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी नागौर के बड़ी खाटू में सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान नाम से आश्रम चलाता है। उसके साथ बिहार के एक शख्स नवीन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन से राष्ट्रपति के कोटे से राज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए ठगे थे।
दिल्ली दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा से बात कर समझा कि कैसे राष्ट्रपति के कोटे के नाम पर ठगी की गई और कैसे दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।