राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार 28 अक्टूबर को अपनी 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में उन्होंने सभी जाति के उम्मीदवार उतारकर यह जताने का प्रयास किया है कि उनकी पार्टी जाति विशेष की पार्टी नहीं है।
हनुमान में बेनीवाल ने पहली सूची में खींवसर अपनी पुरानी विधानसभा क्षेत्र से अपने छोटे भाई नारायण बेनीवाल की जगह खुद को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक पुखराज गर्ग को अपनी पुरानी विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ से, मौजूदा विधायक इंदिरा देवी बावरी को मेड़ता से,कांग्रेस से आरएलपी में शामिल हुए पूर्व विधायक रेवत राम पवार कोलायत से उम्मीदवार बनाकर भाजपा के संभावित उम्मीदवार देवी सिंह भाटी और कांग्रेस के ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी को परेशानी में डालने का काम किया है
बाड़मेर जिले में कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के चुनाव को प्रभावित करने के लिए बायतु से उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतरकर विधानसभा चुनाव को चुनौती पूर्ण बनाने का काम किया है । परबतसर से लच्छाराम,सरदारशहर से लालचंद मूडको चुनाव मैदान में उतरकर कांग्रेस के अनिल शर्मा की जीत में खलल डालने का काम किया है।
सहाड़ा से बद्री लाल जाट को चुनाव मैदान में उतरकर कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी को संकट में डालने का काम किया है। सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से अजय त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है।
