अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। गुरुवार 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।
तेलंगाना में कांग्रेस की मिली शानदार जीत के बाद से ही रेवंत रेड्डी का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। नतीजा आने के एक दिन बाद कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में एक प्रस्ताव पास किया था जिसमें यह फैसला लेने का काम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा गया था। जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल किया है।