
दिल्ली के मुख्यमंत्री की घोषणा हो गयी हैं। लम्बी राजनितिक जद्दोज़हद के बाद आख़िरकार दिल्ली के CM की घोषण हो गयी। दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर तरह तरह के क़ायद और अनुमान लगाए जा रहे थे आखिरकार वो सारे अनुमान धाराशाही हो गए। और जैसे की मोदी और शाह के मनको कोई नहीं पढ़ सकता परिबम भी वैसे ही आये। रेखा गुप्ता देश की धङकन दिल्ली की सत्ता पर रेखा गुप्ता बैठाया गया है। आज देर शाम विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी गयी। अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगे।
पूरे देश में भाजा को मजबूती दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव की इस हकीकत को जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी से भाजपा को मात्र दो प्रतिशत वोट ज्यादा मिले है। भाजपा को 45.56 प्रतिशत तथा केजरीवाल को 43.57 प्रतिशत वोट मिले। मात्र दो प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने पर ही भाजपा को 70 में से 48 और केजरीवाल को 22 सीटें मिली। यह भी हकीकत है कि कांग्रेस पार्टी ने 6.34 और एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने निर्दलीयों के साथ 4.53 प्रतिशत वोट हासिल किए। यदि केजरीवाल कांग्रेस और अन्य को मिले प्रतिशत को जोड़ा जाए तो 55 प्रतिशत वोट भाजपा के खिलाफ पड़े हैं। विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जिन मुद्दों को उठाया उन्हें अब पूरा करने की जिम्मेदारी नए मुख्यमंत्री की ही होगी।