Wednesday, December 25, 2024

लोकसभा आम चुनाव-2024, होम वोटिंग के लिए रिकॉर्ड 76,636 पंजीकरण, 58, 954 बुजुर्ग और 17,682 दिव्यांग घर से करेंगे मतदान

Must read

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत होम वोटिंग के रिकॉर्ड पंजीकरण किए गए हैं। सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 76,636 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इसमें 58,954 बुजुर्ग और 17,682 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग की सुविधा विकल्प के रूप में है। लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों।  बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी दी गई। इस सुविधा का चयन करने के लिए पात्र मतदाताओं ने  फॉर्म 12-डी भरकर बीएलओ को दिया।

प्रथम चरण: सीकर में सर्वाधिक 4,960 फॉर्म स्वीकृत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग के तहत प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा। होम वोटिंग के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27,524 वरिष्ठ नागरिक और 9,306 दिव्यांग शामिल हैं। निर्वाचक अधिकारी द्वारा होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। साथ ही, होम वोटिंग के लिए विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ये विशेष दल राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएंगे। 

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार स्वीकृत कुल फॉर्म (बुजुर्ग-दिव्यांग)

गंगानगर : 3,430 (2,315-1,115),बीकानेर : 3,695 (2,858-738),चूरू : 4,058 (2,997-1,061),झुंझुनूं : 3,158 (2,290-868),सीकर : 4,909  (3,848-1,061),जयपुर ग्रामीण : 3,969 (3,129-840),जयपुर : 3,632 (3,134-498) ,अलवर : 2,071 (1,317-754),भरतपुर : 1,598 (1,114-484),करौली-धौलपुर : 2,125 (1,530-595),दौसा : 2,454 (1,863-591)और नागौर : 1,558 (1,048-510)चिन्हित किए हैं।

दूसरा चरण: बाड़मेर में सर्वाधिक 5,135 पंजीकरण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इन क्षेत्रों में कुल 40 हजार से अधिक पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें 31,511 वरिष्ठ नागरिक और 8,567 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। निर्वाचक अधिकारी होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को 8 अप्रैल तक उपलब्ध कराएंगें। विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की सभी प्रक्रिया 13 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा दौर 22 से 23 अप्रैल के बीच होगा।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कुल पंजीकृत (बुजुर्ग-दिव्यांग) मतदाता टोंक-सवाई माधोपुर: 2,695  (1,976-719),अजमेर:  3,036  (2,253-783),पाली: 3,801 (3,147-654),जोधपुर:  2,842 (2,428-414),बाड़मेर: 5,135 (4,444-691),जालोर: 3,460 (2,778-682), उदयपुर: 3,221 (2,630-591),बांसवाड़ा: 1,832 (1,368-464), चित्तौड़गढ़: 3,759 (3,007-752), राजसमंद: 2,283 (1,718-565),भीलवाड़ा: 2,596 (1,986-610), कोटा: 2,751 (2,071-680), झालावाड़-बारां: 2,667 (1,705-962)चिन्हित किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग के प्रति लोकसभा आम चुनाव में राज्य विधानसभा चुनाव-2023 से भी ज्यादा उत्साह है। विधानसभा चुनाव के दौरान 61,628 पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। इस बार यह आंकड़ा 76 हजार के पार पहुंच गया है। होम वोटिंग के लिए राज्य विधानसभा चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता पात्र थे। लोकसभा चुनाव के दौरान इसे बढ़ाकर 85 वर्ष किया गया है। पात्र मतदाताओं की संख्या पहले के मुकाबले कम होने के बावजूद भी होम वोटिंग के लिए अधिक रूझान निर्वाचन विभाग द्वारा ‘कोई मतदाता न छूटे’ के उद्देश्य के साथ किए गए प्रयासों का ही परिणाम है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article