Monday, October 14, 2024

लोकसभा उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस की रायशुमारी: कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप पार्टी प्रत्याशी का चयन किया जाएगा

Must read

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य और अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री व दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा एवं पर्यवेक्षक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चयन में स्थानीय कांग्रेसजनों की भावना का ध्यान रखा जायेगा हम सभी कॉंग्रेसजनों का दायित्व है कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बना भेजे सभी आपसी मतभेद भुलाकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर उस उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेंl

 मीणा और जाखड़ ने शनिवार को केसरगंज स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अजमेर शहर व देहात के कांग्रेस नेताओं व दावेदारों से मुलाकात कर फीडबैक लेने से पूर्व आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह आव्हान किया, बैठक को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन व देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ तथा किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मुरारी लाल मीणा, विनोद जाखड़,ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नही है यह चुनाव देश में लोकतंत्र को बचाने, संविधान को जिंदा रखने तथा देश में तानाशाह सरकार को सबक सिखाने के लिए चुनाव लड़ा जायेगा, एक तरफ बड़े उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करने वाली सरकार है दूसरी और गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, मध्यमवर्ग के लोगों के लिए काम करने वाली पार्टी के मध्य आगामी चुनाव होने वाला है

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पुर्व विधायक राकेश पारीक, नाथूराम सिनोदिया, महेन्द्र सिंह गुजर, रामनारायण गुजर, हाजी कयुम खान, उत्तर विधानसभा प्रत्याक्षी महेन्द्र सिंह रलावता, दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी डाँक्टर द्रौपदी कोली, नसीराबाद प्रत्याक्षी शिवनारायण गुजर, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, पुर्व महापोर कमल बाकोलिया, प्रदेश सचिव सुनिल लारा, रश्मि हिगोरानी, रेनु मेघवंशी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, निर्मल बैरवाल, पवन ओड व वाहिद मोहम्मद, संजय जोशी, शक्की मोहम्मद, सुमेर चौधरी, कमल वर्मा, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा व जय शंकर चौधरी, यूथ काँग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ,प्रताब यादव ,श्याम प्रजापति, गुलाम मुस्तफा,भागचंद भाया, अमोलक सिंह छाबडा, विजय नागौरा,पार्षद नरेश सत्यावना, नौरत गुर्जर, मनीष सेठी,अनीता चौरसीया, चंद्रशेखर बालोटिया, लक्ष्मी बुंदेल, काजल राजौरीया, हामिद चीता, सुनील धानका, हितेश्वरी टाक, अभिलाशा विश्नोई,कैलाश कोमल, अशोक बिंदल, सर्वेश पारिक,अब्दुल फरहान, दिनेश के शर्मा, सोना धनवानी, सुरेश लदड, महेन्द्र कटारिया, मनीष सेन, सुनिल केन, रवि शर्मा, नितिन जैन, सागर मीणा, रमेश सोलंकी, सुनील केन, शिवराज भडाना, शमसुदीन, डाँ ईशवर राजोरीया, दामोदर शर्मा, हनीश मारोठीया, मीनाक्षी प्रताप यादव, रईस सुलेमानी, मुनीम तमोली, मनोज कंजर, मुबारक अली चीता, रामलाल नग़वाडा, हेमंत जसोरिया, राजेश गोडीवाल, विकास खारोल, दीनदयाल शर्मा, मुननवर खान, ईशवर टहलियानी, मनीष चौरसीया, अंकित घारु, मुनीम तमबोली, एडवोकेट हरिसिंह गुजर, आलोक गुप्ता, धर्मेन्द्र शर्मा,अतुल अग्रवाल,विकास चौहान, रमेश सोलंकी, पुनित सांखला, विवेक, आरिफ खान , पंकज छोटवानी, कमल बैरवा, छोटू सिंह रावत, हरि प्रसाद दिवाकर, दीपा पारवानी, मनीष सेन, मनीष शर्मा, ललित सत्यावना, भोमराज गुजर, धर्मेन्द्र नागवाल,राजेश बोयत, श्रवण चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थेl

मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों ने प्रभारी मुरारी लाल मीणा और विनोद जाखड़ से मुलाकात कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कीl

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article