Home राज्य लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में 63.41 प्रतिशत मतदान,पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में 63.41 प्रतिशत मतदान,पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत

0

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है । सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 76.29 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 37.66 प्रतिशत  मतदान हुआ। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ।

चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में मतदान से एक दिन पहले टीएमसी  कार्यकर्ता की हत्या हाे गई। टीएमसी ने सीपीआई(M) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। दुर्गापुर में भाजपा और टीएमसी  समर्थकों के बीच झड़प हुई है।

बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंगेर में ही वोटिंग के दौरान पर्ची नहीं देने के आरोप में कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया। महाराष्ट्र के बीड में एक न्यूज चैनल के पत्रकार की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here