Home राज्य लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत हुए कई कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत हुए कई कार्यक्रम

0

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौंसी में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम का सतरंगी सप्ताह जिला नोडल स्वीप अधिकारी मुख्य जिला परिषद करौली के आदेशानुसार किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य कैसे भी करके मतदान प्रतिशत में इजाफा हो।

स्वीप कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह में महिलाओं द्वारा गांव के नुक्कड़ चौराहों पर रंगोली बनाकर और महिला मार्च निकालकर ये संदेश दिया कि वोट करुगी तभी तो बढूंगी इस दौरान स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर , ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार अवस्थी , अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल , एएनएम राजकुमारी मीना सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित बैग सदस्य मौजूद रहे , स्वीप प्रभारी ने बताया कि महिला मार्च मुख्य उद्देश्य महिला मतदाताओं को जागरूक करना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here