Home राजनीति लोकसभा में हार के बाद आई युवाओं की याद,मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में नई भर्तियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लोकसभा में हार के बाद आई युवाओं की याद,मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में नई भर्तियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0

लोकसभा चुनाव मेंभाजपा की हार के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को युवाओं की याद आने लगी है। मुख्यमंत्री शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजस्थान सरकार की भर्ती प्रक्रिया की के संबंध में समीक्षा बैठक की । 

उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न भर्तियों की वर्तमान प्रगतिऔर उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सशक्त युवा, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प के अनुरूप हमारी सरकार के कार्यकाल में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो रही भर्तियों से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिल रही है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्य सचिव सुधांशु पतऔर कार्मिक सचिव हेमंत गेरा के साथ इस बात की जानकारी प्राप्त की प्रदेश में कितने पद खाली हैं और उनके प्रति प्रक्रिया किस प्रकार से पूरी की जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here