Home ऑटो वन मंत्री ने बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी जीर्णोद्धार स्थल डबकन का दौरा, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रस्ताव तैयार करने का किया आह्वान

वन मंत्री ने बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी जीर्णोद्धार स्थल डबकन का दौरा, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रस्ताव तैयार करने का किया आह्वान

0
वन मंत्री ने बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी जीर्णोद्धार स्थल डबकन का दौरा, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रस्ताव तैयार करने का किया आह्वान

मंत्री शर्मा ने ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही पेश किए बजट में रूसी रानी में विकास कार्य कराए जाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामीणों से इसके जीर्णाेद्धार, सौन्दर्यकरण एवं ग्रामीण पर्यटन में इजाफे के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रकृति के अनुकूल इस पर्यटन स्थल को ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करें, जिससे यहां के लोगों की अर्थिक गतिविधियां बने, लोगों का पर्यावरण, ऐतिहासिक स्थलों एवं हमारी संस्कृति से जुडाव मजबूत हो सके। 

पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की-

मंत्री शर्मा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजौरगढ टहला स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल नीलकंठ महादेव के मंदिर में अपने परिवार के साथ पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि महाशिव रात्रि का यह पर्व सनातन संस्कृति में विशेष स्थान रखता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here