Tuesday, December 24, 2024

वर्दी का गलत उपयोग करने वाले SHO को किया सस्पेंड, जमीन मामले में गलत कार्रवाई करने पर मिली सजा

Must read

कहते हैं कानून सबके लिए बराबर होता हैं फिर वो चाहे आम पब्लिक हो या फिर खुद वर्दी वाले । कानून की किताब मे हमारे देश मे सबके लिए एक ही कानून हैं। ओर फिर जो भी नियम विरुद्ध या फिर मनमाने ढंग से कानून से छेड़छाड़ करता हैं हकानून उसे उसकी सजा दे ही देता हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर कॉमिशनरेट मे हुआ ,हुआ यू कि विवादित जमीन पर कब्जा करवाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भांकरोटा थाने के एसएचओ चेनाराम नरादणिया को सस्पेंड कर दिया. इसी मामले में एएसआई सुरेन्द्र सिंह और हेड कांस्टेबल बाबूलाल को डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के अनुसार मुकुंदपुरा गांव में करीब आठ बीघा जमीन पर खातेदार व एग्रीमेंट करने वाले दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. इस जमीन पर स्टे भी है. आरोप है कि थानाप्रभारी चेनाराम ने गुरुवार देर रात एक पक्ष के कब्जा करने के मामले में गलत कार्रवाई की और पहले से काबिज पक्ष के कुछ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.मामला अधिकारियों तक पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्रकरण दर्ज कर लिए. गलत कार्रवाई करने को लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने थानाप्रभारी चेनाराम को सस्पेंड कर दिया.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article