पिछले करीबन 15 दिनों से विधाधर नगर सेक्टर 1 अग्रवाल कैटरर्स के पीछे जैन मंदिर के आसपास के क्षेत्र में कम प्रेशर से पानी आ रहा था | जिसकी लोगों की शिकायत के बाद अधिशासी अभियंता विधाधर नगर सुरेश चंद्र शर्मा के निर्देश अनुसार सहायक अभियंता हंसराज चौधरी के नेतृत्व में टीम के सेक्टर एक के आसपास में प्रेशर चेक किया तो प्रेशर काफी को पाया गया | जगह जगह खड़े लगाए तो सेक्टर 1 जैन मंदिर के पास में पाइप लाइन में करीब 20 मीटर की जड़ मिली जो पाइप लाइन में अटकी हुई थी जिससे आगे की लाइन में कम प्रेशर से पानी जा रहा था टीम ने काफी मसक्त के बाद भी पाइपलाइन से जड़ नहीं निकली तो ट्रैक्टर मंगवा कर खिंचवाया गया उसके बाद में जड़ बाहर निकली |
विधाधर नगर के अधिशासी अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सेक्टर 1 के कॉलोनी वासियों ने शिकायत की थी शिकायत के बाद हम के टीम साथ वहां पहुंचे तो लो प्रेशर पाया गया जांच पड़ताल की जगह-जगह खुदाई की तो पाइपलाइन में जड़ फसी हुई थी जिसको ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकाल दिया गया अब विद्याधर नगर में सेक्टर एक के निवासियों को पानी की दिक्कत नहीं आएगी |