विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आयुर्वेद में वर्णित मर्म चिकित्सा को आधुनिक समय में रोगोपचार के लिए उपयोगी बताते हुए इस नवीन विधा के लिए आवश्यक शोध कार्य की आवश्यकता जताई और डॉ. त्रिवेदी से आग्रह करते हुए कहा कि वह इस पर शोध कार्य करें जिससे कि रोगों के उपचार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।
मंगलवार को डॉ. पीयूष त्रिवेदी द्वारा लिखित मर्म चिकित्सा विज्ञान पुस्तक का विमोचन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि मर्म चिकित्सा विज्ञान पुस्तक विधार्थियों और व्याधि से पीड़ित मानव समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। डॉ. पीयूष त्रिवेदी द्वारा लिखित मर्म चिकित्सा विज्ञान पुस्तक का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी ने किया।
मर्म चिकित्सा विज्ञान पुस्तक का विमोचन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी , नीरज कुमावत, राकेश रावत, प्रमोद शर्मा की गरिमाययी उपस्थिति रही