16 वीं राजस्थान विधानसभा के प्रथम अधिवेशन का गुरुवार को सत्रावसान किया गया। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इससे विधायकों को नये सिरे से प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा । अब प्रत्येक विधायक प्रत्येक सप्ताह में एक अंतःसत्र कालीन अतारांकित प्रश्न पूछ सकता है। ऐसे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सरकार को 30 दिवस की अवधि में सीधा सदस्य को अवश्य भेजना होगा और उत्तर की एक प्रति विधानसभा को भेजनी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि इससे लोक महत्व के विषय पर विधायकगण नये सिरे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लोकतंत्र में आमजन की समस्याओं के निराकरण इससे बड़ी मदद मिलती है। नए सत्र के आने पर फिर से विधायकगणों को प्रश्न पूछने का मौका भी मिल जाता है। अब आने वाले बजट सत्र में प्रत्येक विधायक निर्धारित 40 तारांकित और 60 अतारांकित प्रश्न पूछ सकते हैं।