राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बारह राज्य विश्वविद्यालयों के प्रबंध मण्डल, सीनेट और कार्य परिषद में विधानसभा सदस्यों का मनोनयन किया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में बिलाडा विधायक श्री अर्जुन लाल, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सीनेट में सूरसागर विधायक देवेन्द्र् जोशी, राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई और जोधपुर विधायक अतुल भंसाली का मनोनयन किया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि जोबनेर के श्रीकर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में बगरू विधायक कैलाश चन्द वर्मा, राजस्था्न विश्वविद्यालय के सीनेट में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ और खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, जगदगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में सिविल लाइन्स विधायक श्री गोपाल शर्मा व हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, विश्वमकर्मा कौशल विश्वाविद्यालय के प्रबंध मण्डल में धोद विधायक श्री गोरधन को मनोनीत किया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व किशनगंज विधायक ललित मीना, कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में छबडा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को मनोनीत किया गया है। अजमेर के महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में केकडी विधायक शत्रुघन गौतम और डेगाना विधायक अजय सिंह, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा बीकानेर के ही स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल में भादरा विधायक संजीव कुमार का मनोनयन किया गया है।
विधानसभाअध्यक्ष देवनानी ने बताया कि संबधित विश्वविद्यालयों के अधिनियम में उल्लेखित नियमों के अनुसार एक से पाँच वर्ष तक के लिए विधायकगण का मनोनयन किया है।