Sunday, October 13, 2024

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को 6 माह के लिए किया निलंबित,सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया प्रस्ताव, कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Must read

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को अब 6 महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय किया है।

सरकारी मुख्य सचेतकजोगेश्वर गर्ग ने 6 अगस्त मंगलवार को विधानसभा में आपदा प्रबंधन विभाग की चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा किए जा रहे शोर शराबी के बीच यह प्रस्ताव रखते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर ने आसन के आदेशों की पालना नहीं की और विपक्ष ने भी उनका सहयोग किया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेवदेवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को दुर्व्यवहार के चलते सोमवार को दो दिन तक के लिए निलंबित किया था लेकिन कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने आसन केआदेशों की पालना नहीं की। उन्होंने कहा कि ऐसे सदस्य को नियम 293(3) के तहत 6 महीने निलंबित करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश करते किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी इस प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी दे दी। निलंबन के इस प्रस्ताव प्रस्ताव को मंजूरी के बाद ही विधानसभा की कार्रवाई निश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article