Home राजनीति विधानसभा आम चुनाव:मतगणना कार्य के लिए 474 अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति

विधानसभा आम चुनाव:मतगणना कार्य के लिए 474 अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति

0

विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (मतगणना) की नियुक्ति की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 474 अतिरिक्त एआरओ नियुक्त किए गए हैं। पूर्व में जारी अधिसूचना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 एआरओ लगाए गए थे, लेकिन डाक मत पत्रों की गिनती में सहायता के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की आवश्यकता महसूस हुयी जिसे देखते हुए ये नियुक्तियां की गयी है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 17 और खेतड़ी में मतगणना कार्य के लिए 10 अतिरिक्त एआरओ लगाए गए हैं। अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना कार्य में एक-एक अतिरिक्त अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here