निर्वाचन आयोग ने गंगानगर जिले के विधानसभा क्षेत्र करणपुर (03) में चुनाव के लिये मतदान की तिथि 5 जनवरी 2024 निर्धारित की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा में चुनाव करवाने के लिये 12 दिसम्बर को अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 19 दिसम्बर तक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 20 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 22 दिसम्बर 2023 तक नामांकन पत्रों को वापिस लेने की अंतिम तिथि होगी। 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को मतदान होगा तथा 8 जनवरी 2024 को मतों की गणना की जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही श्रीगंगानगर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनैतिक दलों व नागरिकों को आदर्श आचार संहिता की पालना करनी होगी।