जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन का दौर शुरू हो गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि मंगलवार को जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 6 प्रत्याशियों ने कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र (40) से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सैनी, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र (44) से निर्दलीय प्रत्याशी सांवरमल, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र (53) से निर्दलीय प्रत्याशी रियाजुद्दीन एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र (56) से निर्दलीय प्रत्याशी सोहनलाल नागरवाल ने नामांकन पत्र जमा करवाए, तो वहीं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (46) से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र (55) से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । उल्लेखनीय है कि सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया गया था जिसके बाद अभी तक जिले की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन किये हैं।