Saturday, October 12, 2024

विधानसभा चुनाव में भी दिखी निर्वाचन विभाग की ख़ामिया, कई मतदाता नहीं दे सके अपना मत

Must read

राजस्थान विधानसभा राजस्थान विधानसभा के चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लंबे-लंबे का सीधे निर्वाचन विभाग में पड़े थे लेकिन आज जब से NSC9 न्यूज़ की टीम फील्ड पर कवर करने पहुंची तो हकीकत बिल्कुल परे दिखायी दी। कई मतदान केंद्रों पर ऐसी तस्वीर साफ दिखाई दी जहां कई लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं थे। उनका आरोप था कि उनका नाम जानबूझकर काट दिया गया यहां लोग सुबह से ही परेशान हुए दिखाई दिए। स्थानीय निवासी लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने से चूक गए स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमारे नाम जान बूझकर काटे गए हैं स्थानीय लोगों ने यहां तक आरोप लगे कि एक धर्म विशेष के लोगों ने धर्म विशेष के लोगों के नाम काट दिए हैं जो अपना वोट डालने से चूक गए। हवा महल, किशनपोल, सिविल लाइंस आदर्श नगर की स्थानीय लोगों ने हिंदुओं के नाम जानबूझकर कटवाने का आरोप लगाया

राजस्थान में निर्वाचन आयोग ने अपनी मेहनत दिखने में कोई कमी नहीं छोड़ी और इस मेहनत का श्रेय लेने में भी अपनी पीठ खुद ही थपथपाई दिखाई दी। हालात यहां तक के दिखाई दिए कि प्रत्याशी पोलिंग बूथों में बैठते हुए दिखाई दिए।राजस्थान कब कई अलग-अलग हिस्सों में मतदान केंद्रों पर झड़प और तोड़फोड़ की घटनाएंसामने आई। राजस्थान के तारानगर, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, हवा महल, आदर्श नगर, भरतपुर कामा, धौलपुर, बाड़ी समेत कई हिस्सों में हंगामे के साथ पत्थरबाजी की खबर आई है। लोगों को वोट डालने से रोकने की खबर आई है। यहां पर वोटरों को वोट डालने से रोकने के प्रयास किए गए और लाठी और सरियों से बूथ पर हमले भी किए गए।

भरतपुर जिले की कामां और नगर विधानसभा क्षेत्र में विवाद हुआ। नगर विधानसभा क्षेत्र के सुकेत गांव में राजकीय प्राथमिक स्कूल के बूथ पर हंगामा कर दिया। यहां लतीफ नाम का व्यक्ति दीवार फांदकर बूथ में घुस गया और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मारपीट शुरू कर दी। उसने वीवीपैट में तोड़फोड़ की। लतीफ के कुछ साथी पोलिंग बूथ के अंदर पहले से मौजूद थे। विवाद इतना बढ़ गया कि वोट डालने आए लोग पोलिंग बूथ से भागने लगे। सभी लोग दो गुटों में बंट गए। एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। पोलिंग पार्टी जान बचाकर भाग गई। हंगामे की वजह से करीब 30 मिनट तक मतदान बंद रहा

कामां विधानसभा के सांवलेर गांव में भी पुलिस और जाहिदा खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। जाहिदा खान के बेटे प्रधान साजिद प्रधान गांव के माध्यमिक स्कूल गांव में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे, जहां BSF के जवानों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और बीएसएफ जवान को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

इस दौरान वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साजिद खान के समर्थकों पर लाठियां बरसा दीं। पुलिस ने साजिद खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे।इस दौरान करीब 45 मिनट तक मतदान बंद रहा।

वहीं नगर विधानसभा के सीकरी में बीजेपी प्रत्याशी जवाहर सिंह बेड़म पर पथराव हुआ। शाम करीब साढ़े पांच बजे बीजेपी प्रत्याशी सीकरी कस्बे के महात्मा गांधी स्कूल के पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी, वोटर और पोलिंग एजेंट को छुपना पड़ा। पथराव करने वाले लोगों ने बेड़म की कार में तोड़फोड़ की। आरोप है कि पथराव करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में खुले का पूरा गांव में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की गई। यहां लोगों की फ्लाइंग स्क्वॉड के मजिस्ट्रेट हरिओम सिरवार से झड़प हो गई। गाड़ी में तोड़फोड़ कर ड्राइवर से मारपीट की। कैमरामैन का कैमरा और फोन छीनकर ले गए। इसके बाद गांव के दो पक्षों के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। घटना में मजिस्ट्रेट के ड्राइवर सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई कला गांव में भी फायरिंग का मामला सामने आया। कंचनपुर के एक मतदान केंद्र पर बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर और भाजपा कैंडिडेट गिर्राज मलिंगा के समर्थक आमने-सामने हो गए। वहीं अब्दुलपुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव कर दिया।

सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। घटना बोचीवाल भवन के पीछे बूथ संख्या 128 से 200 मीटर दूर मोहल्ले में हुई। पथराव में एक कॉन्स्टेबल समेत 3 लोग घायल हो गए। चूरू के सरदारशहर के एक बूथ पर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है। जोधपुर के लूणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल के कार्यालय पर हमले का आरोप लगाया।

सीकर, श्रीगंगानगर जिलों के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। अलवर, झालावाड़, श्रीमाधोपुर सहित कई विधानसभाओं के बूथों पर दूल्हा-दुल्हन भी वोट करने पहुंचे। टोंक की निवाई विधानसभा में 113 साल की वोटर भूली देवी ने भी वोट डाला।

जिलेवार वोटिंग प्रतिशत जयपुर 69.22, जोधपुर 64.32, अलवर 69.71, सीकर 68.48, उदयपुर 64.98, कोटा 70.02, बीकानेर 66.56, अजमेर 65.75 रहा।

सबसे कम, सबसे ज्यादा वोटिंग: शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले में 76.57 फीसदी हुई। वहीं, सबसे कम मतदान पाली जिले में 60.71 प्रतिशत हुआ है। राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान हुआ है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article