अब आम लोग भी राजस्थान विधानसभा देख सकेंगे. जिसको लेकर आज से विधानसभा जन दर्शन कार्यक्रम शुरू होगा. स्पीकर वासुदेव देवनानी विधानसभा जन दर्शन कार्यक्रम शुरू करेंगे. कार्यक्रम के तहत प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा देख सकेंगे.
आम लोग द्वार संख्या 7 से आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. विधानसभा भवन के साथ आमजन राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को भी देख सकेंगे. ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधानसभा जनदर्शन कार्यक्रम से आमजन का जुड़ाव बढ़ेगा. विधानसभा प्रदेश के करोड़ों नागरिकों के हितों का संरक्षण करने वाला सदन है.
देवनानी राजनीति शास्त्र की छात्राओं को राजनीति का पाठ भी पढ़ायेंगे. महारानी कॉलेज की 60 छात्रा आज विधानसभा का म्यूजियम देखेंगी. राजस्थान विधानसभा के सदन, भवन और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को देखेंगी. इस दौरान देवनानी राजनीति शास्त्र की छात्राओं को राजनीति का पाठ पढ़ाएंगे.
वैसे देवनानी ने खुद कई सालों तक उदयपुर के सुखाडिया विश्विद्यालय में पढ़ाया है.