अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बसेड़ी के कांग्रेस विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर कहा है कि राजस्थान में अनुसूचित जाति के साथ पार्टी में भेदभाव का रुख अपनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मैं जब दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामले को उठाया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाराज हो गए और मेरा टिकट बसेड़ी से कटवा दिया गया है। उन्होंने 1 नवंबर को अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है।