Home राजनीति विधायक रफीक खान को थप्पड़ मारा, विधायक ने मारे लात घुसे

विधायक रफीक खान को थप्पड़ मारा, विधायक ने मारे लात घुसे

0

बीता शर्मा आवास के सामने गाड़ी में बैठने के दौरान आदर्श नगर के विधायक रफीक खान को उनके घर की पार्किंग में ही एक व्यक्ति ने चांटा मार दिया। तुरंत पुलिस को फोन किया सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया ।

रफीक खान का आवास बनी पार्क में स्थित है जहां पर सुबह जब रफीक खान घर से विधानसभा के लिए रवाना हो रहे थे इसी समय अचानक विकास जाखड़ नाम के एक व्यक्ति ने कहा सुनी के बाद विधायक के मुक्का मार दिया। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने आरोपी विकास जाखड़ की जमकर पिटाई की विधायक विधायक रफीक खान ने भी आरोपी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा कि आरोप विकास जाखड़ की पत्नी कोई स्वास्थ्यकर्मी है और खुद विकास जाकख आरपीएफ का पूर्व जवान है। किसी काम को लेकर वह विधायक के पास दो-चार बार आ चुका है लेकिन विधायक अंजलि कर रहे थे जिससे नाराज होकर उसने विधायक पर हाथ उठा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here