Home राज्य विधालय परिसर में जेसीबी से समतलीकरण करके लगभग 300 पौधे लगाने का लक्ष्य

विधालय परिसर में जेसीबी से समतलीकरण करके लगभग 300 पौधे लगाने का लक्ष्य

0

आज नादौती उपखंड के ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में विधालय परिसर में जेसीबी से समतलीकरण करके लगभग 300 पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया इस कदम को राज्य सरकार द्वारा 8 अगस्त को मनाया जाने वाले अमृत महोत्सव से जोड़ा जा रहा है इस मुहिम में प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है इस दौरान प्रधानाचार्य हेमराज मीना , उप प्राचार्य हंसराज मीना, स्टॉफ सचिव वरिष्ठ अध्यापक देशराज खटाना , पंचायत शिक्षक रामजीत पटेल , शारिरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल , व्याख्याता लखनलाल मीना , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर , रामप्रसाद गुर्जर , प्रकाश चंद जाटव , केवलराम मीना , व्याख्याता नरेश कुमार मीना , अध्यापक बाबूलाल मीना , अंकुर चाहर , पंचायत शिक्षक गोविंदराम गुर्जर , मौजूद रहे पंचायत शिक्षक संघ के संयोजक रामजीत पटेल ने बताया कि ये तो अभी हमारा विधालय हमारा गांव हमारा स्वाभिमान के तहत अभी शुरुआत है विधालय हित में स्टॉफ के साथ साथ ग्राम पंचायत का सहयोग और भामाशाहो का सहयोग लेकर हरा भरा कैम्पस ऑनलाइन ऑफलाइन कक्षाये सुसज्जित कंप्यूटर लैब , विज्ञान , भूगोल लैब , पुस्तकालय सहित व्यवस्थाओं को अनुकूल बनाकर नवीन प्रवेश पर विशेष ध्यान हमारे प्रधानाचार्य/उप प्रधानाचार्य और स्टॉफ सचिव के सानिध्य में सभी स्टॉफ साथियों के सहयोग से किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here