Saturday, October 12, 2024

वोट नहीं देने पर बुजुर्ग के हाथ-पैर तोड़े, बसपा प्रत्याशी बोले- इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

Must read


वोट नहीं देने पर बुजुर्ग को नेता जी के समर्थकों ने जमकर पीटा। उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। आरोप है कि ये बसपा प्रत्याशी के समर्थक थे। घटना से गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामला धौलपुर के कंचनपुर इलाके का है। उधर, बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा- सिकरौंदा गांव में जो झगड़ा हुआ, वह उन लोगों का पुराना मामला है। मेरा या मेरी पार्टी कालेना-देना नहीं है। सभी लोग मेरे अपने हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों ने धौलपुर के बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर रविवार को प्रदर्शन किया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने धौलपुर के बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर रविवार को प्रदर्शन किया।

घर के पास ही हमला बोला
कंचनपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया- रविवार सुबह 10 बजे की घटना है। घायल किसान सुरेश ठाकुर (60) पुत्र होतम सिंह को इलाज के लिए बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​​ घायल सुरेश के बेटे कलुआ ने बताया- पिता जी सुबह 10 बजे सिकरौंदा गांव से बाड़ी के लिए निकले थे। इस दौरान वे अपने गांव से 100 मीटर दूर मुख्य सड़क पर पहुंचे ही थे कि बीएसपी प्रत्याशी समर्थक बंटी, पंजाब सहित 10 लोगों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने अपने प्रत्याशी को वोट नहीं देने की बात कहकर हमला कर दिया। पिता जी भागकर 150 मीटर दूर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे। रविवार की छुट्‌टी होने की वजह से उसे वहां कोई नहीं मिला। पीछा कर रहे बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने घेर लिया। लाठी-डंडों और सरिए से मारपीट की। इसके बाद घायल हालत में उन्हें वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा घायल किसान से मिलने पहुंचे।

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा घायल किसान से मिलने पहुंचे।

गांव वालों ने दी बेटे को सूचना
सुरेश के बेटे कलुआ ने बताया- शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने मुझे घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैं मौके पर पहुंचा। घायल पिता को बाड़ी हॉस्पिटल ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हम उन्हें लेकर आगरा के लिए रवाना हुए। मारपीट में बुजुर्ग का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर है। घटना के बाद बाड़ी के विधायक गिर्राज मलिंगा पिता का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी गांव में फैलने के बाद लोग गुस्सा गए। सिकरौदा सहित आसपास के गांव के लोगों ने बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर गुर्जर कला गांव की मढ़ी के पास विरोध-प्रदर्शन का प्रयास किया। घटना के बाद कंचनपुर और सैपऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाया और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद होगी कार्रवाई
कंचनपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया- मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया था। अब स्थिति नियंत्रण में है। किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है। जो घायल हुआ है, उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घायल के अनुसार जो भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article