Home करियर शादी के चक्कर में 24 साल की लड़की ने ऐसे गंवाए 6 लाख,आप भी हो जाइये सावधान

शादी के चक्कर में 24 साल की लड़की ने ऐसे गंवाए 6 लाख,आप भी हो जाइये सावधान

0
शादी के चक्कर में 24 साल की लड़की ने ऐसे गंवाए 6 लाख,आप भी हो जाइये सावधान

कैसा होगा आपका जीवन साथी, कब होगा आपका विवाह, जीवनसाथी से कैसा रहेगा आपका सामंजस्य , या शादी में आ रही अड़चनों को कुछ उपायों से करे दूर , आपने इस तरह के ऐड सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म या आपके मोबाइल में देखे होंगे। इस तरह के ऐड आते ही व्यक्ति अपनी सुध बुध खोकर इनके झांसे में आ जाता हैं और इनसे संपर्क कर बैठता हैं और फिर वही से शुरू हो जाता हैं इनका असली खेल। और इनका लूट का कारोबार फल फूल जाता हैं। साथ ही इन सबके बीच आपको एक खबर बताते हैं जो ऐसी ही हैं और इसी तरह एक लड़की ने 6 लाख रुपए गवा दिए।
बेंगलुरु की 24 वर्षीय महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले एक फर्जी ज्योतिषी के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिए। महिला दरअसल अपनी शादी के बारे में सलाह मांग रही थी। इसी बहाने फर्जी ज्योतिषी ने ज्योतिषीय अनुष्ठानों और पूजा-पाठ के नाम पर ठगी की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से।

पीड़ित, पूजा (बदला हुआ नाम) इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की रहने वाली हैं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। प्रिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ठगा गया। 5 जनवरी को, उन्हें ‘splno1indianastrologer’ नाम का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला, जिसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर थी और एस्ट्रोलॉजी में एक्सपर्टीज का दावा किया गया था। अपने फ्यूचर के बारे में जानने के लिए, प्रिया ने अकाउंट को मैसेज किया और एक आदमी ने उससे कॉन्टैक्ट किया जिसने खुद को विजय कुमार बताया।
फिर सिलसिला आगे WhatsApp के जरिए नाम और डेट ऑफ बर्थ शेयर करने के बाद, कुमार ने प्रिया को बताया कि उनकी लव मैरिज होगी लेकिन उनकी कुंडली में कुछ एस्ट्रोलॉजिकल दिक्कत दिखाई दे रहे हैं। फिर कुमार ने स्पेशल पूजा करके इन दिक्कतों को दूर करने की पेशकश की और बदले में फीस मांगी। पहला पेमेंट 1,820 रुपये था। छोटा लगने पर प्रिया बिना किसी हिचकिचाहट के मान गई और एक डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट ट्रांसफर कर दी।
हालांकि, ये डिमांड की एक सीरीज की शुरुआत थी। समय के साथ, विजय कुमार प्रिया से कहता रहा कि उसकी भलाई और भविष्य में वैवाहिक जीवन के लिए और पूजा जरूरी है। हर बार, उसने एडिशनल पेमेंट मांगा। जब तक प्रिया को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तब तक वह फ्रॉडस्टर को लगभग 6 लाख रुपये दे चुकी थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया है, जो धोखाधड़ी से संबंधित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ऐसे में यूजर्स को इस तरह की घटनाओं के लिए सावधान रहना चाहिए। इंस्टाग्राम पर किसी अनजान से बातचीत करने से पहले सोचना चाहिए और किसी भी कीमत पर पैसे देने से बचना चाहिए।
आज के समय में लड़के और लड़कियों की शादियों में दिक्कते हो रही हैं और इस दिक्कतों का मज़ा कुछ मेट्रोमोनियालो साइटें ले रही हैं। लेकिन इस सबके बीच कुछ ऑनलाइन साइबर बदमाश लोगों को खूब लूट भी रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here