
नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण विरोध
आज बिजयनगर बंद का आह्वान
नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण विरोध
सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान
सभी लोग तेजा चौक पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
पिता के पिता का आरोप कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल कर उसका किया शारीरिक शोषण
इस मामले में 17 फरवरी को लड़कियों के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण विरोध तेज हो गया है. इसे लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया. इस संबंध में सर्व समाज संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बनाएंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
बंद को सफल बनाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने व्यापक अपील की है. इसके तहत सुबह 8:00 बजे सभी लोग तेजा चौक पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. समिति ने जनता से इस आंदोलन में सहयोग देने की अपील की थी. लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने और पीड़िताओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की. इस गंभीर मामले को लेकर डीआईजी अजमेर रेंज ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत 7 दिन में चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं.
दरअसल अजमेर के बिजयनगर इलाके में एक पिता ने आरोप लगाया गया है कि कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया. इस मामले में 17 फरवरी को लड़कियों के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. साथ ही, अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं ।
लड़की के पिता का आरोप है कि, कुछ लड़के उसकी नाबालिग बेटी और उसकी सहेलियों को मोबाइल फोन देकर बहला फुसला रहे थे. ये लड़के उन्हें अक्सर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में मिलने के लिए बुलाया करते थे और वहां उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाते थे. पिता के मुताबिक, आरोपी उसकी नाबालिग बेटी से अपने दोस्तों से मिलने का दबाव भी बना रहे थे. साथ ही, उन पर ‘धर्म परिवर्तन’ का दबाव भी बनाया जा रहा था. जब लड़की ने उनकी बात नहीं मानी तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगे थे