शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशीके रूप में विधायक आलोक बेनीवाल ने मंगलवार को नामांकन भरा। उनके फार्म भरने के साथ ही उनका समर्थन लोगों ने करना शुरू कर दिया है।
भाजपा से राव राजेंद्र सिंह का टिकट कटने के बाद अब समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी उपेन यादव जो कीबेरोजगार संघर्ष समिति के संयोजक रहेऔर आप भाजपा के उम्मीदवार बनाकर आ गए हैं। उन्हें लोग समर्थन नहीं दे रहे हैं।कांग्रेस केमनीष यादव फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस केमनीष यादव और आलोक बेनीवाल के बीच होना है।
आलोक बेनीवाल ने कहा कि लोगों ने मुझे पहले भी निर्दलीय रूप में जीत कर भेजा और मैंने क्षेत्र का पर्याप्त विकास कराया। उन्होंने कहा कि इस बार भी जानता मुझे आशीर्वाद देगी और विधायक बनकर सेवा करूंगा।