
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव को कुलपति पद से सस्पेंड कर दिया गया। राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने आदेश जारी किया। कुलपति के खिलाफ राज कार्य में लापरवाही बरतने और यूनिवर्सिटी में वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थ। इसको लेकर कुलपति पर प्रशासनिक जाँच की गई और जांच में आरोप सही पाया गया। आरोप सिद्ध हो जाने के बाद कुलपति केएल श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की गई।
प्रो. श्रीवास्तव के खिलाफ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 10(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 3 दिसंबर 2024 के द्वारा संभागीय आयुक्त, जोधपुर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था. इसमें वह दोषी पाए गए. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति पर वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोप लगे थे. कुलपति की पत्नी को सेवानिवृत्ति के बाद भी कई परिलाभ दिए गए थे, जिसको लेकर भी कुलपति की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे।
आपको बता दे कि प्रो. केएल श्रीवास्तव ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में 14 फरवरी 2022 को कुलपति का पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में ही अध्यापन का काम करवा चुके हैं. उन्होंने यहां जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके थे. साल 2019 में रिटायर हो गए थे. इसके बाद गहलोत सरकार ने उन्हें कुलपति बना दिया था