विधानसभा में मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दो सवालों के जवाब के दौरान कांग्रेस के सदस्यों नेजोरदार हंगामा किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जवाब देने लगे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जब तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम इन्हें नहीं सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर इनके बयान से हर कोई आहत है। अब तक माफी नहीं मांगना यह साबित करता है कि इन्होंने जानबूझकर आदिवासियों का अपमान किया। इसके बाद जब तक शिक्षा मंत्री दिलावर सदन में जवाब देते रहे, कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे।
विधानसभा में दो बार शिक्षा मंत्री दिलावर को जवाब नहीं देने दिया और हंगामा किया।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा किमंत्री का सवाल सदन में आया है ऐसे में होने जवाब देने का अधिकार है। शोर शराबी के बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नेदोनों प्रश्नों के जवाब दिए।