Wednesday, October 23, 2024

शिक्षा मंत्री दिलावर ने आदिवासी के डीएनए के बयान को लेकर विधानसभा में माफी मांगी, गतिरोध समाप्त, प्रश्नों के दिए जवाब

Must read

आदिवासियों के डीएनए वाले बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में माफी मांग ली है। 

विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल शुरू करने से पहले ही शिक्षा मंत्री दिलावर ने अपने बयानों को लेकर खेद प्रकट किया। शिक्षा मंत्री दिलावर विधानसभा में प्रश्न कालशुरू होने से पहले ही खड़े हुए की प्रतिपक्ष ने विरोध करना शुरू कियाइस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बोलने काअधिकार हैमैं बोलने की इजाजत देता हूं। इसके बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने अपने बयानों को लेकर खेत प्रकट कर दिया। शिक्षा मंत्री दिलावर के खेत प्रकट करने के बाद विधानसभा में चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को विधानसभा में दो प्रश्नों के जवाब दिए जिसमें कांग्रेस की हरिमोहनशर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र बूंदी में शिक्षकों की कमी के बारे में पूछा था। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर माफी नहीं मांगने के कारण प्रतिपक्ष हंगामा कर रहा था और उन्हें बोलने नहीं दे रहा था। लेकिन गुरुवार को माफी मांगने के बाद यह मसला समाप्त हो गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article