Home राजनीति शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सहित 32 नामजद लोगों के खिलाफ पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सहित 32 नामजद लोगों के खिलाफ पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

0

शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सहित 32 नामजद लोगों के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा पुलिस थाने में सोमवार को राजकार्य में बाधा डालने, रास्ता रोक आवागमन बाधित करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी सहित 32 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी हैं। 

उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा चुनाव के अगले दिन 27 अप्रेल को शिव विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने चुनावों के दौरान भेदभाव और पक्षपात के आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटे तक पचपदरा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here