कृषि मंत्री डॉ करोड़ी लाल मीणा ने अपने पास से इस्तीफा दे रखा है और वे विधानसभा के बजट सत्र में नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना का पत्र विधानसभा में प्रस्तुत किया।
डॉ. करोड़ी लाल मीणा के पत्र को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। हंगामें के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कृषि मंत्री डॉ. करोड़ी लाल मीणा को बजट सत्र में गैर हाजिर रहने की अनुमति प्रदान कर दी।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा विधानसभा में क्यों नहीं आ रहे हैं।लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा करने से इनकार कर दिया ।