Home राजनीति संसद के दोनों सदनों में एक ही दिन में 78 सांसद सस्पेंड, सत्र में अब तक 92 सांसदों का निलंबन

संसद के दोनों सदनों में एक ही दिन में 78 सांसद सस्पेंड, सत्र में अब तक 92 सांसदों का निलंबन

0

संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा और राज्यसभा से 92 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। आज बहस के दौरान संसद में सुरक्षा चूक के मामले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा किया गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 4 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी बीच सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा से कुल 78 सांसद सस्पेंड कर दिए गए। राज्यसभा से 45 और लोकसभा से 33 सांसदों को निलंबित किया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था।

इन्हें मिलाकर अब तक इस सत्र में कुल 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसदों में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, फुलों देवी नेताम, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव, आरजेडी के मनोज झा, सहित 45 नाम शामिल हैं।

इससे पहले राज्यसभा से एक और लोकसभा से 13 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था। असल में संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर राज्यसभा और लोकसभा में लगातार हंगामा होता रहा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और अन्य दलों के 4 सांसद शामिल हैं। वहीं, इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी दिनभर हंगामा होता रहा।

जब हंगामा इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। हंगामे बढ़ता देख सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

सांसद का नामपार्टी
1कल्याण बनर्जीतृणमूल कांग्रेस
2ए राजाद्रमुक
3टी सुमतिद्रमुक
4दयानिधि मारनद्रमुक
5अपारूपा पोद्दारतृणमूल कांग्रेस
6प्रसून बनर्जीतृणमूल कांग्रेस
7ईटी मोहम्मद बशीरमुस्लिम लीग
8जी सेल्वमद्रमुक
9सीएन अन्नादुराईद्रमुक
10अधीर रंजन चौधरीकांग्रेस
11असीत कुमार मलतृणमूल कांग्रेस
12कौशलेंद्र कुमारजद यू
13एंटो एंटनीकांग्रेस
14एसएस पलानीमिनिकमद्रमुक
15अब्दुल खलीककांग्रेस
16थिरूनावुक्करासरकांग्रेस
17प्रतिमा मंडलतृणमूल कांग्रेस
18काकोली घोषतृणमूल कांग्रेस
19के मुरलीधरनकांग्रेस
20सुनील मंडलतृणमूल कांग्रेस
21एस रामालिंगमद्रमुक
22के सुरेशकांग्रेस
23अमर सिंहकांग्रेस
24राजमोहन उन्नीथनकांग्रेस
25गौरव गोगोईकांग्रेस
26टीआर बालूद्रमुक
27के कानी नवासमुस्लिम लीग
28के वीरस्वामीद्रमुक
29एनके प्रेमचंद्रनआरएसपी
30सौअत रायतृणमूल कांग्रेस
31शताब्दी रायतृणमूल कांग्रेस
32के जयकुमारकांग्रेस
33विजय वसंतकांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here