Home राजनीति सचिन पायलट का सारा से तलाक, चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन ने लिखा-‘तलाकशुदा’

सचिन पायलट का सारा से तलाक, चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन ने लिखा-‘तलाकशुदा’

0

सचिन पायलट ने आज अपना नामांकन जब भरा तो कई मामलों पर से पर्दा उठ गया। कई राज ऐसे थे जिनपर सिर्फ़ बातें ही होती थी लेकिन उसके संबंध में कोई ठोस प्रमाण नहीं होते थे ।आज सचिन पायलट के चुनाव नामांकन भरने के साथ ही दिये गये शपथ पत्र में कई बातों का खुलासा भी हो गया जिस पर ख़ुद सचिन पायलट ने ही मुहर लगा दी है। आज चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन ने ‘तलाकशुदा’ लिखा।

सचिन पायलट ने सारा ख़ान से 19 साल पहले शादी की थी। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस कार्य समिति मेंबर सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। पायलट के चुनावी एफिडेविट से इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में ‘तलाकशुदा’ लिखा है।फारूख अब्दुल्ला की बेटी हैं सारा पायलट, नौ साल पहले भी चली थीं अलग होने की चर्चाएं
सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी चली थीं। उस वक्त इन्हें अफवाहें बताकर खारिज कर दिया गया था। सचिन पायलट ने जनवरी 2004 में सारा अब्दुल्ला से शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। हालांकि, सचिन पायलट के स्टाफ ने तलाक की खबरों पर अनभिज्ञता जाहिर की है। पायलट के स्टाफ का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here